मुख्य समाचार
मुरैना नगर निगम की घोर लापरवाही से शहर के गली मोहल्ले सरकारी संस्थान जलमग्न।
नगर निगम मुरैना की घोर लापरवाही के चलते मुरैना शहर की प्रत्येक गली मुहल्ले एवं सरकारी संस्थान जलमग्न हो गए हैं कल हुई वारिस ने निगम अमले की पोल खोल दी है नालों नालियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है शहर की गल्ला मंडी में संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना जहां किसानों का लेन-देन चलता है वहां पानी बारिश का बैंक के अंदर प्रवेश कर गया है जहां बैंक कर्मचारी काम करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि बैंक के आसपास नाले चौक है और वर्षा के पानी का निकलने का कोई निकास नहीं है अब बैंक के बैंक तक कैसे पहुंचे हैं बडी ज्वलंत समस्या है फिर भी अभी तक निगम अमले का कोई ध्यान नहीं है
