पटवारी के बाद फारेस्ट रेंजर्स ने दी काम बांद की चेतावनी, एक सप्ताह का अल्टीमेटम

रहटगांव । एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन द्वारा काम बंद कर लामबंद होने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन नर्मदापुरम वृत्त के वृत्त प्रतिनिधि मुकेश रघुवंशी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा हमारी जायज मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है। पूरी मेहनत से मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, घड़ियाल स्टेट बनाकर सबसे ज्यादा वन क्षेत्र उन्नत किया है, फिर भी हमको दरकिनार किया जा रहा है।
रघुवंशी ने कहा कि एक सप्ताह में मांगें पूरी न होने पर प्रदेश स्तर पर मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में सभी रेंज आफीसर्स द्वारा कलमबंद हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1194 रेंजर, 1258 डिप्टी रेंजर, 4194 वनपाल, 14 हजार 24 वनरक्षक के साथ 20 हजार 670 कार्यपालिक अमला, 4708 लिपिक कर्मचारियों के साथ कुल मिलाकर 25 हजार 378 की संख्या में वन विभाग का अमला कार्यरत है। जिनके द्वारा 15728 जेएफएम का संचालन किया जा रहा है।
एचओएस लायंस क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
लायंस क्लब ने लाला जगत नारायण की स्मृति में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लायंस क्लब के सदस्यों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान दाताओं में एमजेएफ लायन डा अतुल सेठा, एसके बरेले, ललित सोनी, पवन शुक्ला, चित्रांश अग्रवाल, भरत यादव समेत 17 सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के उपरांत लायंस क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन मुन्नालाल जैन द्वारा रक्तदाताओं को हेलमेट तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।