ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

भोपाल एक्सप्रेस कल से 18 दिन तक नहीं चलेगी।

भोपाल। रानी कमलापति से हजरत निजामुदृदीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली शान—ए—भोपाल एक्सप्रेस सोमवार से 28 सितंबर तक 18 दिन दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी। इसके कारण रोज भोपाल से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले करीब 2400 यात्री परेशान होंगे। दोनों दिशा से चलने वाली उक्त ट्रेन में इतने यात्री रोजाना सफर करते हैं। जिन्हें अब दूसरा विकल्प खोजना होगा। इसके साथ-साथ जबलपुर से भोपाल के रास्ते हजरत निजामुदृदीन के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को भी निरस्त किया है। जिसकी वजह वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर रख—रखाव कामों को बताया है, जो कि वर्तमान में किए जा रहे हैं। ट्रेन निरस्तीकरण से यात्री मायूस यात्रियों का कहना है कि शान—ए—भोपाल एक्सप्रेस जैसी ट्रेन को 18 दिन तक नहीं निरस्त कर देना उचित नहीं है। वहीं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि झांसी स्टेशन से उक्त अवधि में जब दूसरी ट्रेनें गुजर रही हैं तो भोपाल एक्सप्रेस को चलाने में असुविधा नहीं होनी चाहिए थी। भोपाल रेल मंडल से अधिकारियों ने अपनी ट्रेन और यहां के यात्रियों की मुश्किलों को ठोस रूप से नहीं रखा होगा। जिसके कारण इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया। इस पर पुन: विचार किया जाना चाहिए। भोपाल एक्सप्रेस इसलिए खास यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच यात्रा के लिए एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों में सबसे अनुकूल है, जो दोनों ही दिशाओं से रात को चलती है और सुबह—सुबह हजरत निजामुदृदीन व रानी कमलापति स्टेशन छोड़ देती है। जानें कौन सी ट्रेन कब तक नहीं चलेगी — ट्रेन 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर व ट्रेन 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी। — ट्रेन 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक, ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी। — ट्रेन 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 24 सितंबर को, ट्रेन 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 व 25 सितंबर को निरस्त रहेगी। यात्री यहां से लें जानकारी — ट्रेनों के निरस्त होने, बदले हुए मार्ग से चलने और उनमें खाली सीटों की संख्या से जुड़ी जानकारी के लिए यात्री रेल सुविधा नंबर 139 पर काल कर सकते हैं। रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पोर्टल पर भी लागइन करके ट्रेनों की स्थिति देख सकते हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर रख—रखाव कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी सूचना झांसी मंडल ने भोपाल को दी थी और भोपाल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को उक्त अवधि में नहीं लेने की बात कही थी, जिसके बाद उक्त ट्रेनों को निरस्त किया है। उक्त अवधि में जिन यात्रियों ने उक्त ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें संदेश भेजकर सूचित कर रहे हैं। राशि भी लौटा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button