ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

बेलपत्र ताेड़ रहे बालक व इलेक्ट्रिशियन की करंट से मौत

बालाघाट। कुछ लोगों के लिए रविवार का दिन काल बनकर आया। कोतवाली तथा रूपझर थाना क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह पूजा के लिए बेल पत्र छत पर चढ़ा एक बालक पास से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है।

छत में जाकर देखा तो बालक छत की दीवार से लटका हुआ था

वार्ड क्रमांक-दो आरा मशीन गली में उस समय चीख पुकार मच गई, जब कुछ लोगों ने सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी एससी गोलदार के घर की छत पर 12 वर्षीय बालक को बेसुध देखा। जब छत में जाकर देखा गया तो बालक छत की दीवार से लटका हुआ था और वह छत से गुजर रही विद्युत तार को पकड़े हुए था। ये देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई।

बालक मूलत: कटंगी का निवासी था

बालक की शिनाख्त मोक्ष पिता अनिल अगाशे के रूप में हुई है। बालक मूलत: कटंगी का निवासी था। वह बालाघाट के वार्ड क्रमांक-दो पंप हाउस गली में अपने नाना-नानी के घर रहता था। वह शहर के दादाबाड़ी स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र था। लोगों ने बताया कि मकान के पास बेल पत्र का पेड़ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बालक बेल पत्र तोड़ने छत पर चढ़ा होगा और विद्युत करंट की चपेट में आ गया। कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।

पुलिस व बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा

बालक को बिजली के तार से चिपका हुआ देखने के बाद सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली से पुलिस को भटेरा पहुंचने में दो घंटे लग गए। इतना ही नहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए सूचना दी थी, लेकिन विभागीय अमला भी देर तक मौकास्थल नहीं पहुंचा, जिसके लाेगों में आक्रोश भी देखा गया। वार्ड पार्षद योगराज कारो लिल्हारे ने बताया कि घटना के बहुत देर बाद तक पुलिस यहां पहुंची। जबकि कोतवाली महज कुछ दूरी पर ही है। बताया गया कि घर से सटकर ही बिजली तार बिछाया गया है, जिसे लेकर पार्षद सहित अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत

करंट से रविवार को ही दूसरी घटना जिले के रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलदला से भी सामने आई। यहां रहने वाले ओमप्रकाश बिसेन ने घर में पानी की मोटर लगवाने के लिए इलेक्ट्रिशियन नागेश पिता पूरनलाल राणा उम्र-35 वर्ष को बुलाया था। काम करते वक्त नागेश करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने से दूर छिटक गया। विद्युत करंट लगने के बाद नागेश को निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button