वैनगंगा नदी के मृत्युंजय घाट पर मिला शव, पहचान नहीं

बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मृत्युंजय घाट (जागपुर घाट) में शनिवार दोपहर करीब दो बजे वैनगंगा नदी के बीचों-बीच एक अज्ञात शव देखकर लोग सहम गए। मृत्युंजय घाट पर कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे। साथ ही कुछ लोग मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। तभी उन्होंने दूर से नदी के बीचों-बीच एक अज्ञात पुरुष का शव देखा, जो फंसा हुआ था।
जिस स्थान पर शव फंसा हुआ है, वहां लोहे के एंगल हैं
बताया गया कि जिस स्थान पर शव फंसा हुआ है, वहां लोहे के एंगल हैं। जिसके कारण शव तेज बहाव के बाद भी वह अपनी जगह रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, शव गर्रा की दिशा से बहता हुआ आया है
पुलिस के मुताबिक, अज्ञात पुरुष का शव नदी में गर्रा की दिशा से बहता हुआ आया है, जो लोहे के एंगल में फंस गया। शव दो से तीन दिन पुराना और मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।