बड़ी झील पर चला पुनीत सागर अभियान, एनसीसी कैडेट्स संग महापौर मालती राय ने की साफ-सफाई

भोपाल। राजधानी में एनसीसी समूह मुख्यालय की ओर से पुनीत सागर अभियान का आयोजन शनिवार की सुबह सैर सपाटा के पास किया गया। इस दौरान बड़ा तालाब और आसपास के क्षेत्र में साफ- सफाई की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मालती राय थीं। कार्यक्रम में एनसीसी के ब्रिगेडियर अजीत सिंह, यूनिट के अधिकारी- कर्मचारी और करीब 15 सौ एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। महापौर मालती राय ने भी एनसीसी के अधिकारियों व केडेट्स के साथ झील संरक्षण के इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए साफ-सफाई की।
गौरतलब है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर एनसीसी ने राष्ट्रव्यापी पुनीत सागर अभियान शुरू किया है, जिसमें जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वाच्छता अभियान शामिल है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालय, कालेज और स्कूलों के 20 हजार एनसीसी कैडेट्स के साथ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत आठ और नौ सितंबर को वाकेथान का आयोजन शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया।
भोपाल में यह वाकेथान शनिवार को सैर- सपाटा में एकत्रित हुई और सभी ने मिलकर तालाब के पानी के साथ ही किनारों पर साफ- सफाई की। इस मौके पर एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन ने पुनीत सागर अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीसी द्वारा हमारे राष्ट्र के मानस में लाए जाने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया।