ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में फिर गड़बड़ी आई सामने

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग में वरिष्ठ पदों के प्रभार में फिर गड़बडी सामने आई है। वरिष्ठ पदों का प्रभार ऊपरी पद पर दिया जाता है। विभाग में प्रधानाध्यापक से ऊपरी पद व्याख्याता का प्रभार मिलता है, लेकिन अब इन्हें व्याख्याता का प्रभार न देकर सीधे हाईस्कूल प्राचार्य बनाया जा रहा है।

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने डीपीआइ संचालक केके द्विवेदी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि बीते 29 अगस्त से 755 प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय को व्याख्याता का उच्च पद प्रभार दिया गया है। हाईस्कूल प्राचार्य के पद रिक्त होने से व्याख्याता संवर्ग में उच्च पद का प्रभार प्राप्त प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय को हाईस्कूल प्राचार्य के उच्च पद का प्रभार दिया जाना है। डीपीआइ के निर्देश में पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आयोजित किए जाने के निर्देश के अनुक्रम में काउंसलिंग के लिए पात्र शिक्षकों की सूची एवं जिलावार भेजी गई है।जिला अंतर्गत सूची में शामिल सभी शिक्षकों को इस काउंसलिंग के लिए शुक्रवार को कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इसके अतिरिक्त रिक्त पदों की सूची भी भेजी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सूची का परीक्षण कर यदि इसमें से कोई पद भरा हो या पूर्व काउंसलिंग में आवंटित हो तो उसे हटाकर ही संबंधितों से विकल्प प्राप्त करें।इस सूची काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी शिक्षकों को उपलब्ध कराएं, ताकि वह अपने पसंद के स्कूल का चयन कर सके, जो चयनित शिक्षक इस काउसलिंग के लिए अनुपस्थित रहते हैं तो उनको प्रधानाध्यापक उच्चतर माध्यमिक स्कूज से प्राचार्य हाईस्कूल के उच्च पद के प्रभार के लिए वंचित किया जाएगा। बाद में उनके किसी भी प्रकार के कोई दावे व आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button