ब्रेकिंग
मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम...
मध्यप्रदेश

पेट्रोल में मिलावट का आरोप, बंद पड़े वाहन, लोगों ने किया हंगामा

गुना। शहर के हनुमान चौराहा के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की सुबह हंगामा खड़ा हो गया। करीब एक दर्जन लोग हाथों में बोतल लेकर लहरा रहे थे। उनका आरोप था कि वाहन में पेट्रोल भरवाने के बाद दो किमी ही चले कि बाइक बंद हो गई। पेट्रोल चेक किया, तो मालूम चला कि उसमें पेट्रोल से ज्यादा पानी है। इधर, हंगामा बढ़ते देख पंप मैनेजर ने उन ग्राहकों के पैसे लौटाए, तब जाकर मामला शांत हो सका।

पेट्रोल से ज्यादा पानी नजर आया

दरअसल, श्याम स्मृति पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप पर बुधवार की सुबह ग्राहकों ने पेट्रोल भरवाया। लेकिन दो-तीन किमी चलने के बाद मोटरसाईकिल बंद हो गईं। इस पर उन्होंने मैकेनिक को बाइक दिखवाई, तो उसने कहा कि कोई खराबी नहीं है। इसके बाद टैंक में पेट्रोल चेक किया, तो उसमें पेट्रोल से ज्यादा पानी नजर आया। इससे नाराज ग्राहकों ने बोतलों में पानी मिला पेट्रोल भरा और पंप की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।

संचालक ने लौटाए रुपये

कुछ ही देर में पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई। सभी के हाथों में बोतलें थीं, जिनमें पेट्रोल से ज्यादा पानी ही नजर आ रहा था। इसके साथ ही ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा कर दिया। इस दौरान पंप मैनेजर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्राहक पेट्रोल का पैसा वापस मांगने पर अड़ गए। इसके बाद सभी ग्राहकों को पैसे लौटाए गए, तब जाकर मामला शांत हो सका।

पेट्रोल पंप के जिस टैंक में यह समस्या हुई, वह करीब आठ माह से बंद था। मंगलवार को ही उस टैंक में पेट्रोल भरा गया था। संभवत: टैंक में कुछ पानी रहा होगा। कंपनी के इंजीनियर से बात की, तो बताया गया कि पेट्रोल में मिला हुआ इथेनॉल जब पानी के संपर्क में आता है, तो ऐसी स्थिति बन जाती है। मिलावट और पानी जैसा कुछ नहीं है। -राजीव खरे, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन गुना

Related Articles

Back to top button