शेयर मार्केट के मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों की कीमती धातुओं में लेवाली घटी, चांदी 550 रुपए घटी

गुरुवार को कामेक्स पर सोना 8 डालर और टूटकर 1920 डालर प्रति औंस और चांदी 41 सेंट घटकर 23.18 डालर प्रति औंस रह गई। इंदौर में गुरुवार को सोना केडबरी हाजिर में घटकर 60420 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 550 रुपये घटकर 72550 प्रति किलो रह गई। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने की मांग में आगे अच्छे उछाल की उम्मीद है।
अमेरिकी में आर्थिक चनौतियों के कारण सोने को सपोर्ट नहीं मिल रहा है, जिससे मंदी का वातावरण बना हुआ है। कामेक्स सोना ऊपर में 1920 नीचे में 1915 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.18 नीचे में 23.04 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 60450 सोना (आरटीजीएस) 60550 सोना (91.60 कैरेट) 55460 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार सोना 60520 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72550 चांदी टंच 72750 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72600 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73100 रुपये पर बंद हुई थी।