मूंगफली तेल में लेवाली कमजोर पड़ी, दाम 25 रुपये टूटे

इंदौर। श्रावण मास की समाप्ति के साथ ही मूंगफली तेल में लेवाली बेहद कमजोर पड़ गई है। दूसरी ओर गुजरात के साथ ही लोकल प्लांटों में मूंगफली तेल की उपलब्धता बढ़ने लगी है। वहां नई मंगूफली की छुटपुट आवक भी शुरू होने से प्लांट दामों में कटौती कर बिकवाली कर रहे हैं। इससे हाजिर बाजारों में भी मूंगफली तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
सोमवार को इंदौर मूंगफली तेल 25 रुपये घटकर 1775 रुपये प्रति दस किलो रह गया। हालांकि, आगे त्योहार और सोयाबीन फसल की खराब स्थिति देखते हुए मूंगफली तेल के दामों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इधर, त्योहारी सीजन से ठीक पहले पाम तेल की मजबूत मांग के कारण भारत का अगस्त में खाद्य तेल आयात पांच प्रतिशत बढ़कर रिकार्ड 1.85 मिलियन टन पर पहुंच गया। इससे इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल के भंडार पर असर पड़ सकता है। सोयाबीन तेल के वायदा को सपोर्ट मिल सकता है और काला सागर में सूरजमुखी तेल के भंडार में कमी आ सकती है।
फिलहाल सोयाबीन में प्लांटों की लेवाली कमजोर होने से सोमवार को सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव करीब 75-100 रुपये घटकर घटाकर बोले गए। इधर, सोया तेल में भी अपेक्षित ग्राहकी नहीं होने से भाव में स्थिरता रही। केएलसीई 55 अंक माइनस पर कारोबार करता देखा गया।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1775, मुंबई मूंगफली तेल 1750, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 920-925, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 870-875, इंदौर पाम 916, मुंबई सोया रिफाइंड 925, मुंबई पाम तेल 855, राजकोट तेलिया 2760, गुजरात लूज 1775, कपास्या तेल इंदौर 850 रुपये।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम – अडाणी 5175, अवी एग्रो 5150, बंसल उज्जैन 5125, बंसल मंडीदीप 5225, धानुका सोया 5130, धीरेंद्र सोया 5150, दिव्य ज्योति 5125, केएन इटारसी 5125, हरिओम 5175, लाभांशी देवास 5200, आइडिया लक्ष्मी 5050, केपी साल्वेक्स 5175, खंडवा आइल 5125, मित्तल 5050, नीमच प्रोटीन 5150, पतंजलि फूड 5100, प्रकाश 5150 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2825 रुपये।