मध्यप्रदेश
साथियों के साथ मछली पकड़ने गया युवक डूबा, स्वजनों व पुलिस ने मिलकर निकला शव

श्योपुर। विजयपुर बारदा डैम पर मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। स्वजनों व पुलिस ने मिलकर युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव काे पीएम कराने अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैनीपुरा के नथोलीपुरा सहराने निवासी 26 वर्षीय हेमेंद्र पुत्र गुटई आदिवासी रविवार की सुबह मछली पकड़ने साथियों के साथ बारधा डैम में गया था। मछली पकड़ने के दौरान हेमेंद्र आदिवासी अचानक पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई
सोमवार सुबह होगा पोस्टमार्टम
उसके साथियों ने उसकी सूचना घर वालों दी। स्वजन मृतक के शव को पहले घर ले गए, लेकिन गांव के लोगों के कहने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। रात होने के चलते मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह करवाया होगा।