बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे सीएम शिवराज, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए की पूजा

उज्जैन। मध्य प्रदेश में इस बार सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। कई इलाकों में तो बारिश 40% फीसदी तक कम हुई है। अब पुन:वर्षा का क्रम शुरू हो इसके लिए ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भादौ मास के पहले सोमवार को महारुद्राभिषेक अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। महाकाल की महापूजा कर भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना की है।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश के लोगों से भी की वर्षा के लिए पूजा करने अपील की है। और साथ ही उन्होंने आगे कहा जो जिस भी गांव में है। वो वहां कि परंपरा का निर्वाह करते हुए सभी लोग प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए पूजा करें। साथ ही प्रदेश के किसानों को यह भरोसा दिलाया है कि किसानों की सेवा में कोई कमी नही आएगी। बांधों से पानी छोड़कर फसलों को बचाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हो बिजली कटौती और इसके संकट को लेकर कहा कि सरकार बिजली संकट से निपटने का प्रयास कर रही है। मै प्रदेश के लोगों से यह अपील करता हूं कि प्रदेशवासी अनावश्यक बिजली को बिजली खर्च ना करें।