500 करोड़ से कुछ ही दूर है ‘गदर 2’, धीमी रफ्तार के साथ इतना रहा कलेक्शन

22 सालों के बाद लौटी ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ‘गदर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। पहले तीन हफ्ते में ही फिल्म ने जमकर कमाई कर ली थी। जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं, ‘गदर 2’ की कमाई में गिरावट आ रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म की शानदार सक्सेस पर सनी देओल ने हाल ही में एक ग्रैंड पार्टी भी आयोजित की। सालों बाद भी गदर को लेकर दर्शकों में उतना ही प्यार देखने को मिला है।
500 करोड़ से थोड़ी ही दूर ‘गदर 2’
कमाई के मामले में ‘गदर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज के बाद से ही शानदार कमाई कर रही इस फिल्म के चौथे हफ्ते में कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा है। बीते शनिवार को फिल्म ने थोड़ा अच्छा कलेक्शन किया था। गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बीत शुक्रवार सिर्फ 5.20 करोड़ रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 2 सितंबर को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ का बिजनेस किया।
वर्ल्डवाइड इतना रहा कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ अब 500 करोड़ से बस कुछ ही दूरी पर है। फिल्म रविवार को अच्छा कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो फिल्म 500 करोड़ के पार हो सकती है। फिल्म ने अब तक 493.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड गदर 2 ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को फिल्म का हाल कैसा रहता है। इसी बीच सनी देओल ने मुंबई में ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी होस्ट की थी। इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे।