ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

मरीजों के खाने में मिले थे जहरीले कीड़े, फूड आफिसर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गुणवत्ताहीन पाए गए खाद्य सामग्री

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित शासकीय कोमल देव जिला अस्पताल कांकेर में बीते 1 सितंबर शुक्रवार को दो मरीज के खाने में जहरीले कीड़े मिलने की खबर सामने आई थी। कांकेर कोमलदेव जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के खाने में बड़े-बड़े जहरीले कीड़े मिले। मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत स्टाफ से की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। उल्टा स्टाफ के लोगों ने खाने को फेंक दूसरा खाना लाने की सलाह दी, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। खबर सामने के बाद कोमलदेव जिला अस्पताल के खाद्य सामग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को खाद्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे, जहां खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन पाई गई है।

कोमलदेव जिला अस्पताल कांकेर में मरीजों के खाना में मिले जहरीले कीड़े को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल सिंह द्वारा जिला अस्पताल के कैंटीन की जांच की गई। जांच के दौरान कैंटीन संचालक रॉबिन एंथोनी द्वारा 1 सितंबर को मरीज मनेश्वर जैन ग्राम कोकड़ी एवं अनिल कुमार राय ग्राम देवडोंगेरा दोनों के खाने में कीड़े पाए जाने की बात को स्वीकार किया है। और बाकी खाने को नष्ट किए जाने की भी बात कही। साथ ही मौके पर मरीज अनिल कुमार राय एवं वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ करने पर खाने में कीड़े पाए जाने की पुष्टि की गई जिसका मौके में पंचनामा तैयार किया गया है।

साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिला अस्पताल के कैंटीन के स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कैंटीन में आटा गुणवत्ता हीन पाया गया। जिसे मौके पर नमूना जांच के लिए लिया गया एंव बाकी आटे को मौके पे नष्ट कर दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल सिंह ने कहा कि आगे की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधान अनुसार करते हुए उच्च अधिकारी को सूचित की जाएगी। जिसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मिले आदेश अनुसार कैंटीन संचालक पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

फंसाने की मुझे की जा रही साजिश

बता दें इससे पहले जिला अस्पताल कांकेर के कैंटीन संचालक रोबीन एन्थोनी ने कहा था कि जब से उसे कांकेर जिला अस्पताल का कैंटीन का काम मिला है तभी से कुछ लोग उससे नराज हैं और उन्हीं में किसी ने उसे फंसाने के लिए यह काम किया होगा। संचालक का कहना है कि वह कांकेर के अलावा अन्य जगहों पर भी काम करता है पर अभी तक इस प्रकार की शिकायत नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button