गदर 2 की सक्सेस पार्टी में Kartik Aryan ने एक्स GF सारा अली खान को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस पर सनी देओल ने बीती रात एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सलमान खान, कियारा आडवाणी, शाहरुख खान समेत कई स्टार्स ने इस पार्टी में शिरकत की। सनी देओल की पार्टी में एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी साथ दिखाई दिए। इस दौरान का दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पार्टी में कार्तिक और सारा ने एक-दूसरे को इग्नोर किए बिना काफी अच्छे से मुलाकात की। साथ ही पार्टी से जाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
सारा और कार्तिक ने किया हग
दरअसल, पार्टी से निकलते वक्त सारा अली खान और कार्तिक एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए, जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। इन दोनों के साथ कृति सेनन भी बातचीत करती नजर आईं। कार में बैठने से पहले सारा ने पहले कृति को हग किया इसके बाद कार्तिक खुद आगे आए और दोनों गले मिले। कार्तिक आर्यन और सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वे एक्स कपल को एक बार फिर साथ आने की सलाह दे रहे हैं।
यूजर्स ने कहा ‘फिर से एक हो जाओ’
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, प्लीज एक हो जाओ। एक और यूजर ने लिखा, “काफी समय बाद सारा और कार्तिक।” वहीं, एक और ने कहा, “सार्तिक की केमिस्ट्री काफी अच्छी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वे साथ में अच्छे लगते हैं। सारा और कार्तिक को पैच अप कर लेना चाहिए।” बता दें कि सारा और कार्तिक का अफेयर एक समय पर काफी चर्चा का विषय रहा था। कॉफी विद करण शो में भी सारा ने इस बात को कबूल किया था कि उनका कार्तिक पर क्रश है और वे उन्हें डेट करना चाहती थीं। इसके बाद दोनों अक्सर एक साथ स्पाॅट होते थे। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं।