वाहन चलाते समय कार्डियक अरेस्ट, पल्स नहीं फिर भी लौट आई जान

जबलपुर। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा अंतर्गत शास्त्री नगर में एक वृद्ध को दो पहिया वाहन चलाते समय कार्डियक अरेस्ट हुआ। इस वजह से वे वाहन से गिर गए। उनके सिर मं चोट आई। रक्तस्राव शुरू हाे गया। लिहाजा, मौके पर एकत्र लोगाें ने सहायता की। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डा.मयंक वैद्य ने स्थिति संभाल ली। उन्हाेंने फौरन जांच शुरू की। जिसमें पाया कि वृद्ध की पल्स नहीं है।
वे लगभग मरणासन्न हालत में पहुंच गए हैं। लिहाजा, आनन-फानन में सीपीआर देने का निर्णय लिया। हाथों से पूरी ताकर लगाकर चेस्ट पर कंप्रेशन दिया, एक अन्य सहयोगी को मुख के द्वारा सांस देने के लिए कहा। लगातार प्रयास से कुछ ही सेकेंड में बुजुर्ग की पल्स लौट आई। यदि कुछ मिनिट सीपीआर नहीं दिया जाता, तो बुजुर्ग की जान बच पाना मुश्किल थी। इसके बाद बुजुर्ग के परिवार से संपर्क किया गया। जब स्वजन आ गए तो उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के न्यूरो वार्ड में उपचार किया जा रहा है।