68 साल का हुआ मैनिट, स्थापना दिवस समारोह चार सितंबर को

भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मैनिट भोपाल ने अपनी स्थापना के सफल 68 वर्ष पूरे कर लिए है। इसी उपलक्ष्य में चार सितंबर को 68वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सिविल इंजीनियरिंग सभागार में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ल का अभिभाषण होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के महानिदेशक अजय कुमार शर्मा होंगे।
तकनीकी शिक्षा के विभिन्न कोर्स संचालित
यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, वास्तुकला और प्रबंधन में स्नातक, मास्टर और डाक्टरेट डिग्री प्रदान करता है। इस संस्थान में आठ विभाग हैं। यह संस्थान सिविल इंजीनियरी, अभियांत्रिकी इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरिंग, इलेक्टोनिकी तथा संचार इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर विज्ञान तथा इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी में चार वर्षीय बीटेक कार्यक्रम और एक पांच वर्षीय बी.आर्क पाठयक्रम का संचालन करता है। अवर स्नातक पाठयक्रमों में कुल दाखिला क्षमता 450 है। यह संस्थान 24 विभिन्न विशेषज्ञताओं में नियमित तथा अंशकालिक पद्धति से एम.टेक पाठयक्रमों के साथ-साथ एमसीए तथा एमबीए पाठयक्रम भी संचालित करता है।