मध्यप्रदेश
नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही यात्री बस एनएच-44 पर पलटी, कई यात्री घायल

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में फिर एक बार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस बार नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही यात्री बस पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल नरसिंहपुर में भर्ती किया गया है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नरसिंहपुर खेड़ा पुल के पास हुआ है। मौके पर राहगीरों ने लोगों की मदद की और फिर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंची और लोगों को अस्पताल लाया गया।