ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरी पुण्यतिथि पर भावुक हुए फैंस, ‘सिडनाज’ की जोड़ी को किया मिस

बेहतरीन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। एक्टर के निभाए गए दमदार किरदार भुलाए नहीं जा सकते हैं। 2 सितंबर साल 2021 में सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके अचानक निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। आज भी फैंस और उनके करीबी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बालिका वधू’, ‘दिल से दिल तक’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कई सीरियल में काम किया था।

सिडनाज की जोड़ी को मिस कर रहे है फैंस

इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम किया था। वहीं, हिंदी रोमांस वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में भी सिद्धार्थ नजर आए हैं। हालांकि, सिद्धार्थ को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘बिग बाॅस 13’ से मिली। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी और उनके अनफिल्टर्ड चेहरे को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही शहनाज गिल के साथ उनका बाॅन्ड चर्चा में रहा था। दोनों की जोड़ी का फैंस बेहद पसंद करते थे। सिद्धार्थ को गए आज 2 साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी इस सदमे में हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी श्रद्धांजली

आज सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो रहे हैं। एक यूजर ने बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ का वीडियो शेयर कर लिखा, “अभी भी हम स्क्रीन के जरिए उनकी हंसी सुन सकते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “आज 2 साल हो गए। लोग चले जाते हैं और समय के साथ जीने की आदत हो जाती है।” बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2005 में तुर्की में हुए वर्ल्ड बेस्ट मॉडल में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ ने इसमें जीत हासिल की और वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का कॉन्टेस्ट जीतने वाले पहले एशियन व्यक्ति बने।

Related Articles

Back to top button