मध्यप्रदेश
मतदाताओं को जागरूक करने किन्नरों ने शहर में निकाली रैली

भोपाल। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी सिलसिले में शुक्रवार को किन्नरों ने रैली निकालकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। जिसमें मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर संजना सिंह, किन्नरों की गुरु हाजी सुरैया नायक,अतिरिक्त सीईओ आरके वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य किन्नर समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।
किन्नर समुदाय की गुरु हाजी सुरैया नायक ने सभी मतदाताओं से अपील की है मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मतदान करें।रैली में सभी सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिन पर जागरूकता संदेश लिखे हुए थे। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए हम सभी जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को मतदान की महत्वपूर्णता के बारे में बता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल किन्नर समुदाय भुजरिया के मौके पर शहर में निकलती है, इस बार कुछ विशेष था, उन्होंने हाथों में मतदान करो की तख्तियां लेकर मतदाओं को को मतदान कराने के लिए जागरुक किया। किन्नर समुदाय को जब भी मौका मिलता है, देश के हित में अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते है।