ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

प्रदेश में अव्वल नंबर पर है जेयू की सीएम हेल्पलाइन का आंकड़ा

ग्वालियर। प्रदेश का एक मात्र ए प्लसप्लस जीवाजी विश्वविद्यालय अब सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के मामले में अव्वल आ गया है । पूरे प्रदेश के कालेजो और विश्वविद्यालयों में दर्ज होने वाली शिकायतों में ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय की शिकायतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है । यानी जीवाजी विश्वविद्यालय में सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। लगातार बढ़ रहे आंकड़े से जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रबंधन चिंता में है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र कुमार बघेल ने चिंता जताते हुए स्पष्ट किया है कि वर्तमान में विश्वविद्यालय सीएम हेल्पलाइन के आंकड़े को कम नहीं हो पा रहा है। यह आलम तब है जब कर्मचारी छुट्टी के दिनों में भी काम करते हैं। लगातार बढ़ रहा सीएम हेल्पलाइन का आंकड़ा कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। डा राजेंद्र कुमार बघेल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द काम कर और कार्यप्रणाली में सुधार कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के आंकड़े को कम करने का प्रयास किया जाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय में रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी अपनी मार्कशीट और रिजल्ट से संबंधित कामों के लिए चक्कर काटते हैं या यूं कहें कि धक्के खाते हैं। वहीं जब यह विद्यार्थी चक्कर काट काट के थक जाते हैं तब अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं ।जीवाजी विश्वविद्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए छात्र सहायता केंद्र से फॉर्म लेकर टोकन जमा करना होता है ।इस पर छात्रों का आरोप है कि टोकन जमा करने के बावजूद भी कोई वांछित कार्यवाही नहीं होती है या उसमें भी छात्रों को चक्कर काटने पड़ते हैं । जब छात्र इन सब समस्याओं से थक जाता है तब जाकर वह सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाता है। दर्ज शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें गोपनीय और परीक्षा विभाग की है ।

Related Articles

Back to top button