स्कूल के मध्याह्न भोजन कक्ष में छिपा सात फीट लंबा सांप

जबलपुर । नगर निगम द्वारा संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलवारा के शिक्षक उस वक्त दशहत में आ गए जब करीब सात फीट लंबा सांप स्कूल के मध्याह्न भोजन कक्ष की रसोई में जाकर छिप गया। दरअसल सांप स्कूल की छत पर चूहे का शिकार कर रहा था तभी बंदरों के दल ने सांप से खिलवाड़ करने लगे। सांप उछल कर स्कूल की रसोई में छिपा। जैसे ही स्कूल के शिक्षकों ने सांप को स्कूल परिसर में देखा घबरा गए। आनन फानन में इसकी सूचना सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को दी। मौके पर पहुंच सर्पमित्र ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि तिलवारा स्थित स्कूल में दोपहर साढ़े तीन बजे सांप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देखा तो सांप स्कूल के पीछे मध्याह्न भोजन कक्ष में बर्तनों को पीछे जाकर छिप गया। सांप धामन प्रजाति का था। जिसे सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा और वरिष्ठ शिक्षिका रीता साहू ने बताया कि सांप ने चूहे का शिकार किया था छत पर बंदरों द्वारा परेशान किए जाने से वह रसोई में छिप गया था। बघाताल गढ़ा निवासी जयप्रकाश नामदेव के रसोईकक्ष में शाम छह बजे एक तीन फीट लंबा सांप प्रवेश कर गया था जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।