मध्यप्रदेश
घर जाते समय किसान व नौकर को बस ने कुचला, मौके पर मौत, चालक व कंडेक्टर फरार

रतलाम। बांसवाड़ा हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर पलसोडा फंटे के समीप राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारो को रौंद दिया। इससे बाइक पर सवार एक किसान और उनके नौकर की मौके पर मौत हो गई । वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद ड्राईवर बस छोड़कर भाग निकला । पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार दोपहर में किसान धूलचंद राठौड़ निवासी ग्राम पलसोडा गांव से कुछ दूर स्थित अपने खेत से हाली (नोकर) कमल को बाइक पर लेकर घर जा रहे थे। बांसवाड़ा हाईवे के पलसोड़ा फंटे के पास से गुजरने के दौरान सैलाना की तरफ से तेज गति से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
बस से कुचल की हुई मौत
बाइक सवार धूलचंद और नौकर कमल बाइक सहित बस के नीचे आ गए। धूलचंद और कमल बुरी तरह बस से कुचल गए, जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक और कंडक्टर बस से उतर कर भाग निकले। यात्री भी बस से उतर कर चले गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया।