मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां! तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबकर मौत

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच पांच दिवसीय विशेष सत्र (Special Session) बुलाया है। पिछले 10 सालों में यह पहली बार है, जब मोदी सरकार ने कोई स्पेशल सेशन बुलाया है। अब जनता के मन में सवाल उठने लगे हैं कि मोदी सरकार ने संसद का स्पेशल सेशन क्यों बुलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कोई बड़ा ऐलान कर करने जा रहे है या फिर सरकार कोई नया बिल लेकर आ रही है। हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है।
रक्षाबंधन के पर्व पर ऐसी घटना के कारण दो परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए घुसे थे। पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। जानकारी के मुताबिक हजरतपुर गांव निवासी धर्मेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र संदीप और उसका फुफेरा भाई 12 वर्षीय प्रियांशु निवासी रघवापुर बृहस्पतिवार की सुबह पशु चराने के लिए तालाब के किनारे गए थे। दोनों तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान डूबकर मौत हो गई।
जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। बता दें कि निगोही के राघवपुर निवासी सुधीर की पत्नी उर्मिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। त्योहार पर बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।