मध्यप्रदेश
सड़क पर बैठे मवेशी से टकराकर घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

भोपाल । टीटी नगर इलाके में पिछले दिनों बीच सड़क पर बैठे एक मवेशी से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रंगमहल चौराहे के पास हुई थी दुर्घटना
टीटी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंपापुर हर्षवर्धन नगर निवासी 32 वर्षीय रोमी पुत्र रमजान खान (32) निजी फर्म में नौकरी करता था। शनिवार को वह अपनी बाइक से रंगमहल चौराहा से जवाहर चौक की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक सड़क पर बैठे एक मवेशी से टकरा गई। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और दूर तक फिसल गया। रोमी ने हेलमेट नहीं पहना था। इस हादसे में रोमी के सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद उसे जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, लेकिन डाक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रोमी मूलत: बाड़ी जिला रायसेन का रहने वाला था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके परिजन बाड़ी, रायसेन में ही रहते हैं। तीन साल पहले वह नौकरी करने भोपाल आया था।