ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

59 तरह की जांच सुविधाएं मिलेंगी निःशुल्क, 5 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

सोनभद्र: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में हेल्थ एटीएम लगाने की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में सोनभद्र में भी हेल्थ एटीएम लगाने और उसके संचालन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।पहले चरण में सोनभद्र के सीएचसी चोपन और पीएचसी केकराही पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। लोग इन मशीनों के जरिये खुद अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे। अत्याधुनिक मशीनों के जरिये लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा और वजन सहित कुल 59 तरह की स्वास्थ्य जांच खुद कर सकेंगे।औरैया में जांच के लिए हेल्थ एटीएम लगाई जाएंगी।स्टाफ का बोझ होगा कम5 मिनट में अपनी जांच रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकेंगे। योगी सरकार के इस फैसले से न ही मरीजों की अतिरिक्त लाइन लगने की समस्या होगी और न ही स्टाफ पर कोई बोझ पड़ेगा। योजना का फायदा सबसे ज्यादा गांव और कस्बों में रहने वाले को मिलेगा। सीएमओ डॉ. रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम के पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही पर हेल्थ एटीएम लगावाया जाएगा।एटीएम से होगी शरीर की स्क्रीनिंगइस हेल्थ एटीएम में 59 तरह के जांच की सुविधाएं मिलेंगी। एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होगी। निकट भविष्य में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भी हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button