ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मंदसौर जिले में सूख रही फसलें, चार दिनों से नहीं हुई तेज बारिश

वर्षा की खेंच के कारण खेतों में फसलों की हालत खराब है। फसलें सूख रही हैं। वर्षा के लिए लोग टोने-टोटके एवं प्रार्थना कर रहे हैं। सभी यही प्रार्थना कर रहे है जिले में अच्छी वर्षा हो जिससे खेतों में फसलें फिर लहलहाने लगे और अब तक खाली पड़े नदी, तालाब, कुएं भी भर जाएं, लेकिन इस साल मानसून की बेरूखी लगातार परेशानी बढ़ा रही है। वर्षा की कामना को लेकर शनिवार को मंदसौर में जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा भी निकाली गई थी।

मौसम विभाग का कहना है की जिले में 31 अगस्त तक तेज वर्षा की संभावना नहीं है। जिले में वर्षा की कामना को लेकर सभी लोग अलग-अलग तरह से रूठे इंद्र देव को मनाने में जुटे है। लेकिन जिले में वर्षा नहीं हो रही है। 1 जून से अब तक जिले में 429 मिमी वर्षा ही हुई है, जबकि पिछले साल 27 अगस्त तक 928 मिमी वर्षा हो चुकी थी।

31 अगस्त तक तेज बारिश के आसार नही

वर्षा की कमी के करण इस साल जिलेभर के जल स्त्रोत अब तक खाली पड़े हैं। मंदसौर शहर में तेलिया तालाब अभी आधा भी नहीं भरा है, जल संसाधन विभाग के 90 प्रतिशत तालाब खाली है। वहीं कुएं भी खाली है। शिवना के केचमेंट एरियों राजस्थान में अच्छी वर्षा होने से शिवना नदी में जरूर दो बार पानी की आवक हुई है, जिससे फिलहाल शहर का जल संकट भी टल गया है। मौसम विभाग भोपाल से हुई चर्चा के अनुसार अधिकारियों का कहना है की मंदसौर जिले में 31 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना नहीं है, इस बीच हल्की एवं रिमझिम वर्षा ही होगी।

वर्षा की कामना को लेकर भक्त ने की लोटन यात्रा

पिपलियामंडी। वर्षा की खेंच से सभी परेशान है। वर्षा की कामना को लेकर प्रार्थनाओं के साथ टोने-टोटके भी किये जा रहे है। वर्षा की कामना को लेकर रविवार को को लेकर पिपलियामंडी में एक भक्त द्वारा लोटन यात्रा की गई। रविवार सुबह पिपलियामंडी अयोध्या बस्ती से माता भक्त गोपाल भोपाजी ने लोटन यात्रा शुरू की।

लोटनयात्रा में डीजे पर भजन भज रहे थे और गोपाल भोपाजी लोटन यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कई महिला पुरुष और श्रद्धालु भी साथ चल रहे थे। पूर्व पार्षद अनिल पाठक ने बताया कि गोपाल भोपाजी द्वारा क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर अयोध्या बस्ती से कनघट्टी मार्ग पर पावागढ़ माता मंदिर तक लोटन यात्रा की दोपहर में मंदिर पहुंचे। इस दौरान नागरिको ने पुष्पवर्षा कर भोपाजी का स्वागत किया। पावागढ़ माता मंदिर पर महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण हुआ।

मुआवजा और बीमा नहीं मिला

पिपलियामंडी क्षेत्र में वर्षा की लंबी खेंच के चलते फसले मुरझाने लगी हैं। सोयाबीन की फसले चोपट होने कगार पर हैं। पत्ते पीले पड़ गए हैं, फलियां विकसित नहीं हो पाई और उनमें दाना नहीं है। इसके कारण किसान परेशान हैं। रविवार को कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया क्षेत्र के खेतों में पहुंचे, किसानों से भी चर्चा की। किसानों ने बताया कि पहले अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से गेहूं, इसबगोल सहित अन्य फसले बर्बाद हो गई थी। किसानों को न तो किसी प्रकार का मुआवजा मिला न ही बीमा मिला है। वर्षा नहीं होने कारण खेतों में फसलों की हालत देख किसानों की परेशानी भी बढ़ रही है। सभी ओर यहीं प्रार्थनाएं की जा रही है जल्द वर्षा हो।

Related Articles

Back to top button