मध्यप्रदेश
देवास के जाने-माने उद्योगपति त्रिभुवन सिंह चावड़ा ने अपने ही घर में फांसी लगा कर दी जान

देवास। देवास के जाने-माने उद्योगपति त्रिभुवन सिंह चावड़ा ने रविवार को अपने ही घर में फांसी लगा कर जान दे दी। चावड़ा के देवास और पीथमपुर में उद्योग हैं। चावड़ा गियर प्रोफाइल नामक कंपनी के मालिक थे। चावड़ा की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजन ने जिला अस्पताल में शव रखवा कर अमेरिका में रह रही बेटी के आने का इंतजार करने का कहा। चावड़ा तीन फैक्टरी के मालिक थे जिसमें से दो फैक्टरी देवास और एक पीथमपुर में है। कुछ महीने पूर्व ही चावड़ा ने पीथमपुर से पूरा प्लांट देवास शिफ्ट किया था। चावड़ की देवास में गियर प्रोफाइल और आनंद इंजीनियरिंग के नाम से औद्योगिक इकाई हैं।