चोरी कर ट्रेन से भाग रहे आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

तखतपुर। नगर सहित क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में साइकिल में घुम-घुम कर चोरी करने वाले युवक को पुलिस व एसीसीयू की टीम ने ट्रेन में भाग रहे आरोपित को पकड़ा। चोरी के सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपित ने तीन अगस्त से 26 अगस्त तक अलग अलग दुकानों में ताला तोड़कर साड़ी, सजावटी ज्वेलरी, सिगरेट, तम्बाकू, लैपटाप चोरी कर लिया था। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लेकर कार्रवाई कर रही थी।
पुलिस व एसीसीयू टीम बिलासपुर के संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपित चोरी के वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से भाग रहा था। तखतपुर पुलिस व एसीसीयू बिलासपुर टीम आरोपित कमल उर्फ गोलू निषाद पिता रमेश उर्फ पीहा निषाद उम्र (25) निवासी कोतरी, ठकरपुर थाना लोरमी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में साइकिल में घुम घुमकर तखतपुर क्षेत्र में विभिन्न दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। उसके कब्जे से चार नग साड़ी, तीन नग परफ्यूम, तीन नग डिब्बा चुड़ी, एक नग सजावटी हार, एक डिब्बा सजावटी कंगन, एक विवो कंपनी की मोबाइल, एक नग सिलेंडर, आठ पैकेट सिगरेट, दस पैकेट तम्बाकू, एक नग लैपटाप, एक नग नीले रंग की रेंजर साइिकल कुल 53 हजार रुपए की सामान जब्त किया। आरोपित कमल उर्फ गोलू निषाद को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया । कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक थाना प्रभारी एसआर साहू, शत्रुहन प्रसाद लहरे,भारत सिंह मरकाम, नरेन्द्र पात्रे,सीताराम फरवी, राकेश भारद्वाज, आकाश निषाद, प्रकाश ठाकुर एसीसीयू टीम उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक तरुण केशरवानी, निखिल जाधव अन्य उपस्थित रहे।