ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

सीएम से न मिल सकें इसलिए भाजपा मंडल महामंत्री रामकुमार चौधरी को घर में किया नजरबंद

जबलपुर। पश्चिम विधानसभा में मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच का विवाद थम ही नहीं रहा। मंडल महामंत्री राम कुमार चौधरी के घर शुक्रवार को पुलिस कर्मी पहुंच गए। गढ़ा थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी ने महामंत्री के घर में नजर बंद कर दिया। उन्हें घर से कहीं जाने नहीं दिया गया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस राम कुमार चौधरी को सीएम से मिलने से रोक रही है। दरअसल रामकुमार अपने साथ हुई मारपीट की घटना से मुख्यमंत्री को अवगत करवाना चाहते थे। वे मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान ही उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे। इसके पहले कि वो घर से निकल पाए उनके घर पुलिस पहुंच गई।

रामकुमार चौधरी के घर गढ़ा थाने के दो आरक्षक बैठे हुए हैं। जिसका वीडियो खुद रामलाल चौधरी ने बनाया है। बता दे कि पिछले दिनों महाराष्ट्र की चीखली विधायक श्वेता महाले पाटिल जब पश्चिम विधानसभा के रानी दुर्गावती मंडल की बैठक कर रही थी। उसी वक्त विधायक के सामने मंडल अध्यक्ष अतुल चौरिसया और मंडल महामंत्री रामकुमार चौधरी के बीच विवाद हाे गया था। आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने सभी के सामने रामकुमार पर हाथ उठा दिया। उनसे अभद्रता की।

अतुल ने आरोप लगाया था, बैठक में जबरन घुुसने का प्रयास कर रहे थे और नशे में धुत थे

अतुल का आरोप था कि रामकुमार बैठक में जबरन घुुसने का प्रयास कर रहे थे और वो नशे में धुत थे। वहीं राम कुमार ने इस मामले में गढ़ा थाने में भी लिखित शिकायत दी हुई थी। घटना के वक्त नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी वहां मौजूद थे। पुलिस द्वारा भी मामले पर कोई कार्रवाई न होता देख राम कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के जबलपुर प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात का निर्णय लिया। वे अपनी पीढ़ा को मुुख्यमंत्री के सामने जाहिर करना चाहते थे। उनकी मुख्यमंत्री से मिलने की जानकारी किसी तरह पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद पुलिस कर्मी घर पर बैठ गए। इधर गढ़ा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने कहा कि शिकायत की जांच करने आरक्षण रामकुमार चौधरी के घर गए थे उन्हें नजरबंद नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button