बड़गोंदा में लगातार हो रहा बाघ का मूवमेंट नर्सरी में पर्यटकों ने बनाया वीडियो

महू। महू में एक बार फिर बाघ के मूवमेंट का वीडियो सामने आया है। बाघ फिर से अपने विचरण वाले स्थान बड़गोंदा क्षेत्र में ही नजर आया है। पुलिया से गुजरते हुए कुछ लोगों ने बाघ का वीडियो बनाया, जिसके बाद वन विभाग ने भी बाघ होने की पुष्टि की है। गुरुवार सुबह भी बड़गोंदा नर्सरी में बाघ के होने की पुष्टि हुई है। नर्सरी में बाघ के पग चिह्न मिले हैं। नर्सरी से बाहर निकलते ही यह पुलिया है, जहां बाघ नजर आया है।
महू तहसील में बाघ का मूवमेंट सात मई से जारी है। एक माह से वर्षा के कारण बाघ जंगल में ही था। 15 अगस्त के बाद से फिर से बाघ का मूवमेंट हो रहा है। 15 अगस्त से अब तक बाघ का चार बार मूवमेंट पता चला है। बुधवार रात को ही बड़गोंदा नर्सरी में बाघ के पग चिह्न मिले हैं। इसके साथ ही गुरुवार को एक वीडियो भी बहुप्रसारित हुआ, जिसमें बाघ बड़गोंदा बालाजी मंदिर के पहले नखेरी नदी पर बनी पुलिया पर घूमता नजर आ रहा है। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। यह वीडियो खरगोन जिले के निवासी कुछ लोगों ने बनाया है।
बड़गोंदा नर्सरी में है अधिक मूवमेंट
गौरतलब है कि महू तहसील में 15 अगस्त से लगातार बाघ का मूवमेंट जारी है। अधिकतम बार बाघ बड़गोंदा नर्सरी में ही नजर आ रहा है। 15 अगस्त को बड़गोंदा नर्सरी के कर्मचारी से बाघ का आमना सामना हुआ। इसके बाद 19 अगस्त को भी नर्सरी के गेट के पास बाघ नजर आया। बुधवार रात फिर से यहां बाघ के पग चिह्न मिले हैं।