देश
अभियान चलाकर पुलिस ने होटल व बदमाशों के घरों की जांच की पिलाई जा रही अवैध शराब

उज्जैन । बुधवार की रात तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 15 स्थायी व 9 को गिरफ्तारी वारंटी तामिल कराए। हिस्ट्रीशिटर, सूचीबद्ध गुंडे, जिलाबदर हुए बदमाशों व सजायाफ्ता की जांच की। अवैध रूप से शराब पिलाते हुए 2 ढाबों से शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के इस अभियान से गुंडे, बदमाश व अवैध धंधे करने वालों में हड़कंप मच गया।
सीएसपी पिंटू कुमार बघेल के नेतृत्व में मंडी थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया, बिड़लाग्राम थाना प्रभारी योगिता उपाध्याय, उन्हेल थाना प्रभारी कृष्णलाल चंदानी ने पुलिस बल के साथ बुधवार की रात को सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसमें 9 गिरफ्तारी व 15 स्थायी वारंटी तामिल कराए गए। महिदपुर रोड व बेरछा रोड पर दो ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।