पशुओं से बचने के लिए घर के छप्पर से टकराया बाइक सवार किसान लोहे की चादर से कट गई गर्दन – Vidisha News: Vidisha News: पशुओं से बचने के लिए घर के छप्पर से टकराया बाइक सवार किसान लोहे की चादर से कट गई गर्दन

बेगमगंज। सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है। एक भीषण और दर्दनाक घटना बेगमगंज तहसील के ग्राम खजुरिया गोसाई निवासी बाइक सवार एक किसान के साथ हुई। सड़क पर चलते वक्त पशुओं के झुंड से बचने में बाइक सवार किसान एक घर के छप्पर में लगी लोहे की चादर से टकरा गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि खजुरिया गोसाई निवासी 40 वर्षीय किसान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत पिता सुमर सिंह राजपूत मंगलवार को सुल्तानगंज का हाट बाजार होने के कारण सामान खरीदने आया था। किसान लौटकर वापस गांव जा रहा था।
अधिक रक्तस्त्राव होने से गई जान
मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सड़क पर पशुओं के झुंड होने से उसने बाइक एक तरफ मोड़ी तो गांव के शिवलाल अहिरवार नामक व्यक्ति के घर के छप्पर में जा टकराया। छप्पर में लोहे की चादर बाहर निकल रही थी, जिससे उसकी गर्दन कट गई। अधिक रक्तस्राव होने से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों को सौंप दिया शव
मृतक के एक पुत्र और पुत्री है। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम सुल्तानगंज अस्पताल में कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।