मध्यप्रदेश
विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ऑफिस में ही बुला लीं बार बालाएं, खूब उड़ी दारु, ठुमकों पर हुए मस्त,शर्म की हदें पार
विद्युत विभाग के कार्यालय में डांसरों के हाई वोल्टेज ठुमके, कर्मचारियों की घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल

*विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ऑफिस में ही बुला लीं बार बालाएं, खूब उड़ी दारु, ठुमकों पर हुए मस्त,शर्म की हदें पार*
* *विद्युत विभाग के कार्यालय में डांसरों के हाई वोल्टेज ठुमके, कर्मचारियों की घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल*
– मध्यप्रदेश के दतिया जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी बार बालाओं से शासकीय कार्यालय के अंदर ठुमके लगवा रहे हैं एवं अश्लील हरकतों को अंजाम दे रहे हैं जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एवं दतिया जिले का विद्युत विभाग वीडियो वायरल होने के बाद आम और खास की चर्चा में आ गया है।
– वहीं पर आपको बता दें कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के दतिया जिला भाण्डेर अनुभाग की सालोन ए विद्युत सब स्टेशन का बताया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग में पदस्थ कर्मचारी कार्यालय के अंदर ही बार बालाओं को बुलाकर सुर सुरा और सुंदरी का आनंद लेते हुए देखे जा रहे हैं हालांकि खबर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल वायरल वीडियो कहाँ का है और किसका है इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन जिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है वह लोगों के घर घर जाते हैं ऐसे में जबकि वीडियो वायरल हुआ है तो आम जनता के बीच यह अधिकारी कर्मचारी कहीं ना कहीं चरित्र हनन संदेह के घेरे में आते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।