ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

निर्यात शुल्क हटाने पर ही रतलाम मंडी में उपज बेचने आएंगे किसान

रतलाम। प्याज के निर्यात पर चालीस प्रतिशत शुल्क लगाने से नाराज किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। इसमें संयुक्त किसान-मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित भी रतलाम पहुंची। किसान-मजदूर कांग्रेस संगठन ने 21 अगस्त को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की थी। पहले दिन 22 अगस्त को किसानों ने महू रोड स्थित कृषि मंडी में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था। वहीं बुधवार को कृषि मंडी व पावर हाउस रोड स्थित लहसुन प्याज मंडी की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया।

अनाज मंडी से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वाहन रैली निकाली गई। रैली में संयुक्त किसान-मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित स्वयं ट्रैक्टर चला रही थी। किसान नेता डीपी धाकड़, राजेश पुरोहित, अरविंद पाटीदार, भवगतीलाल पाटीदार, दातारसिंह, सुरेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर, बाइकों पर तथा पैदल चल रहे थे।

रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंडी पहुंची, जहां सभा हुई। सभा में पूनम पंडित ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में जरूरत पड़ी तो देश के अनेक किसान संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों को आंदोलन में शामिल किया जाएगा।

नीलामी बंद कराने पर किसान नेताओं पर प्रकरण दर्ज

रतलाम। स्टेशन रोड पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल किसान नेताओं सहित करीब 20 लोगों पर मंडी का रास्ता रोकने, नीलामी बंद कराने व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। मंडी के उप निरीक्षक ईश्वरलाल पारगी ने रिपोर्ट की है कि वे सुरक्षा गार्डों व अन्य कर्मचारी के साथ मंडी गेट पर ड्यूटी कर रहे थे।

तभी आरोपित किसान नेता डीपी धाकड़, समरथ पाटीदार, संजय पाटीदार, सुरेश पाटीदार, राजेश पुरोहित, मानवेंद्रसिंह व अन्य 15 से 20 लोग नारेबाजी कर गेट बंद कर आवागमन बाधित किया। इसके बाद मंडी के अंदर जाकर प्याज की नीलामी प्रक्रिया रुकवा कर धरना प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 341, 353, 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button