नशीले इंजेक्शन के साथ नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने जतिया तालाब के पास घेराबंदी कर नाबालिग को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 205 नग नशीला इंजेक्शन और दो हजार रुपये जब्त की गई है। नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सिविल लाइन पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि जरहाभाठा में एक नाबालिग नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मुखबिर ने बताया कि नाबालिग नशेड़ियों को नशे का सामान उपलब्ध कराता है। इस पर जवानों ने जरहाभाठा स्थित जतिया तालाब के पास घेराबंदी कर 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। तलाशी में उसके पास 205 नग नशीला इंजेक्शन मिला। साथ ही बिक्री की रकम दो हजार 320 रुपये मिले। पुलिस इसे जब्त कर नाबालिग को थाने ले आई। यहां पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कारोबारी जेल में, नाबालिग को कर रहे आगे
एसपी संतोष सिंह की पहल पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस ने जिले भर में कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे नशे के कारोबारियों में खौफ है। नशे के कारोबारी अब नाबालिग का सहारा ले रहे हैं। वहीं, कई मामलों में महिलाएं भी पकड़ी गई है। कार्रवाई से बचने के लिए नशे के कारोबारी नाबालिग से नशे का सामान बिक्री करवा रहे हैं। वहीं, कार्रवाई के दौरान महिलाओं को आगे कर नशे के कारोबारी फरार हो जा रहे हैं।