मध्यप्रदेश
निहारिका कौरव ने लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल की

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके भिंड जिले के गोहद तेहसील के बाराहेट की रहने वाली निहारिका कौरव ने लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. निहारिका ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. निहारिका कांच पदक जीतने के बाद गुरुवार को ग्वालियर लौटी हैं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही परिजनों और खिलाड़ियों ने निहारिका का भव्य स्वागत किया. रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक निहारिका का रैली के रूप में जश्न मनाते हुए लेकर गए. निहारिका ने लंदन में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया को पराजित कर यह कमाल किया है.