ग्राहक बनकर आए 2 चोरों ने 3 लाख का सामान चुराया 2 टॉप्स व अंगूठी का पैकेट लेकर भागे

ग्वालियर। एक ज्वेलरी शाप पर दो युवक ग्राहक बनकर आए। इन लोगों ने सोने के गहने खरीदने के बहाने मां-बेटे को बातों में फंसाया। उसके बाद करीब पांच तोला वजनी सोने के गहने चोरी कर ले गए। यह घटना बिलौआ क्षेत्र की है। बिलौआ थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें आरोपित नजर आए हैं। इस आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
बिलौआ इलाके में रहने वाले भानु प्रताप शर्मा ज्वेलरी शाप के संचालक हैं। वह किसी काम से बाजार गए थे। उनकी दुकान पर पत्नी कौशल्या और 13 वर्षीय बेटा कृष्णा दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उनकी दुकान पर दो युवक आए। यह लोग ग्राहक बनकर आए थे। एक युवक अंदर आया और दूसरा बाइक पर बैठा था।
3 लाख रुपए का माल ले गए चोर
युवक ने कुछ गहने खरीदने के लिए देखे। मां-बेटे का ध्यान भटकाया और गहने चोरी कर ले गए। उनकी दुकान से आरोपित टाप्स, अंगूठी का पैकेट चोरी कर ले गए। इन गहनों का वजन करीब पांच तोला है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। भानु प्रताप आए तब चोरी होने का पता लगा। वह थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज करवाई।