ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

रविवार दोपहर आधे घंटे शहर में हुई बारिश कई इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान

भिंड। शहर में रविवार दोपहर आधे घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को 2 दिन से हो रही उमस और गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन मूसलाधार बारिश ने शहर में कई इलाकों के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। आधा घंटा झमाझम और बाद में रुक-रुककर हुई बारिश से निचले इलाकों के रास्ते पानी से लबालब हो गए। कलेक्ट्रेट के सामने नाले का पानी सड़क पर भर गया। यहां लोगों को निकलने में काफी परेशानी आई।

दोपहर में हुई बारिश

सुबह की शुरुआत धूप निकलने के साथ हुई। एक बजे आसमान में काले बादल छाना शुरू हुए। बादल छाते ही पहले रिमझिम बारिश शुरू हुई फिर झमाझम बारिश हुई। झमाझम से उमस और गर्मी से राहत मिली। आधे घंटे तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम होती रही। रविवार को सुबह आठ बजे तक जिलेभर में 2.7 एमएम बारिश दर्ज की। बारिश ने उमस से तो लोगों को राहत दी, लेकिन जलभराव से लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया।

तापमान में आई 1 डिग्री की गिरावट

रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.3 डिग्री था। शनिवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 25.1 डिग्री रहा था। शनिवार की अपेक्षा रविवार को एक डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की है।

शहर के मुख्य मार्गो पर भरा बारिश का पानी

रविवार को दोपहर में आधे घंटे की झमाझम बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गो पर बारिश का पानी भरा रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क पर दोनों ओर पानी भरा रहा। इसके अलावा भीमनगर, नयापुरा, मुन्नासिंह वाली गली, पुरानी बस्ती, खिड़किया मोहल्ला सहित अन्य जगह पानी भर गया।

जिले में अब तक 644.5 एमएम बारिश

इस बार जिले में अभी तक 644.5 एमएम बारिश दर्ज की है। अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय के रिकार्ड के मुताबिक भिंड में 962.2 एमएम, अटेर में 604.4 एमएम, मेहगांव में 595 एमएम, गोहद में 444.0 एमएम, लहार में 698 एमएम, रौन में 731 एमएम, मिहोना में 839.4.0 एमएम, मौ में 499.2 और गोरमी में 427.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिसका औसत 644.5 एमएम है। जिले की सामान्य वार्षिक बारिश 668.3 एमएम है।

Related Articles

Back to top button