ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
दिल्ली NCR

संदीप दीक्षित बोले आम आदमी पार्टी की राजनीति में भ्रष्टाचार भरोसा नहीं कर सकते

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में हराने की मंशा से विभिन्न राजनीतिक दल एक साथ तो आ गए हैं, लेकिन उनके दिल नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तो यही होता दिख रहा है।

ताजा खबर यह है कि दिल्ली में पार्टी के नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। दो दिन पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक और उसके बाद की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप दीक्षित ने कहा,

हमने ये नहीं कहा कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे। हमने कहा था कि हम सातों सीटों पर तैयारी करेंगे। हर पार्टी गठबंधन की चिंता करे बिना तैयारी करती है। जब गठबंधन बनेगा, तब तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। हमारी बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए थी। हमने बैठक में गठबंधन पर चर्चा नहीं की। हमारा रुख यह है कि हम आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते। उनकी राजनीति में भ्रष्टाचार है।

Sandeep Dixit ने कही ये बड़ी बातें

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी, भाजपा की बी टीम है। अमित शाह ने संसद में कहा था कि लोकसभा के मानसून सत्र के बाद जब राज्यसभा में दिल्ली बिल पर वोटिंग हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल कांग्रेस का साथ छोड़ देंगे। अब यही होता दिख रहा है। शायद अमित शाह की सलाह पर काम कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी को बताया भ्रष्ट

संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “हम इस पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते। इनकी राजनीति बहुत गलत और घटिया है। उसमें भ्रष्टाचार है। शिष्टाचार कहीं नहीं है। झूठ बोलने की आदत है। राष्ट्रवाद को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की आदत है। मुफ्तखोरी की राजनीति है। देश का आर्थिक विकास और उद्धार कहीं नजर नहीं आता है। इनकी राजनीति में चोरी-चकारी भरी हुई है। लोगों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की बातें भरी हुई हैं।”

Related Articles

Back to top button