दोस्ती तोड़ने पर गुस्से में आया छात्र छात्रावास में घुसकर छात्रा को लात-घूंसों से पीटा – Shivpuri News: Shivpuri News: दोस्ती तोड़ने पर गुस्से में आया छात्र छात्रावास में घुसकर छात्रा को लात-घूंसों से पीटा

शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कालेज के बालिका छात्रावास में गुरुवार की सुबह एक युवक घुस गया। उसने एमबीबीएस की एक छात्रा के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेडिकल कालेज में अध्यनरत एमबीबीएस की छात्रा स्वाति गुरुवार को छात्रावास में थी। इसी दौरान इंदौर में अध्यनरत कुणाल गुप्ता नाम का डबरा निवासी एक छात्र छात्रावास में पहुंचा। कुणाल और स्वाति ने आपस में बातचीत की और इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पहले तो खूब मुंहवाद हुआ और फिर कुणाल ने लात घूसों से छात्रा की मारपीट कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने छात्रा की मारपीट होते देखी। उन्होंने छात्रा को बचाकर कुणाल को पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छात्रा स्वाति की शिकायत पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
छात्रा से दोस्ती टूटने पर नाराज था छात्र
आरोपित कुणाल गुप्ता व छात्रा स्वाति में पुरानी घनिष्ठ मित्रता थी। छात्रा ने कुणाल से किनारा करना शुरू कर दिया था। दोनों के बीच में काफी दिन से अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी के चलते छात्र मित्र को मनाने और दूरी बनाने का कारण जानने शिवपुरी मेडिकल कालेज पहुंचा था। इस दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट कर दी।
युवक के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज
युवक, छात्रा को पुराना दोस्त था और इंदौर से उससे मिलने के लिए बालिका छात्रावास में पहुंचा था। छात्रा प्रथम तल पर रहती थी। उसके बुलाने पर वह उससे मिलने के लिए आई थी। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और युवक ने छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। छात्रा ने भी कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
डा केबी वर्मा, डीन, मेडिकल कालेज