स्टेनो टायपिस्ट स्टेनोग्राफर हिंदी और अंग्रेजी संयुक्त भर्ती के लिए 27 अगस्त से होगी कौशल परीक्षा

रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से तीन दिवसीय द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त होगा। स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर हिंदी और अंग्रेजी पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का बैरन बाजार स्थित शासकीय कन्या पालिटेक्निक कालेज में 27, 28 और 29 अगस्त को काैशल परीक्षा ली जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में डेढ़ घंटे पहले पहुचंने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि अलग-अलग तीन विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापमं ने 2021 में स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर हिंदी और अंग्रेजी पदों के लिए संयुक्त परीक्षा ली थी। लिखित परीक्षा के बाद कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण के परिणाम 23 मार्च 2022 को घोषित किया गया था। कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर शीघ्र ही उपलब्ध होंगे।
दलबदलुओं को हर चुनाव में नकार देते हैं छत्तीसगढ़ के मतदाता, इन नेताओं ने बदली थी पार्टी
अभ्यर्थी अपना लिखित परीक्षा का रोल नंबर डालकर कौशल परीक्षा के लिए आनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।अभ्यर्थियों को मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी एक से अधिक पदों पर कौशल परीक्षा के लिए योग्य है, वो सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए है।