मुख्य समाचार
चंबल अंचल पूर्व सैनिक संघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
भारत में हर वर्ष 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधाम मनाया जाता है प्रधान मंत्री लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर राष्ट्र को संबोधित करते हैं. भारत माता को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजादी बड़ी कुर्बानियों के बदोलत मिली. अनेक स्वतंत्रता सेनानीयों ने लड़ाई में खुशी खुशी अपने प्राण देश और आने वाली पीढ़ियों के लिए न्यौछावर कर दिए ताकि हम स्वतंत्र भारत में साँस ले सके. भारत आज अपना 77वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक माना रहा है इसी पल को स्वर्णिम और एतिहासिक बनाने के लिए हमारे चंबल अंचल पूर्व सैनिक संघ के सभी सैनिकों द्वारा हर्ष उल्लास व नम आँखों से स्वर्णिम पर्व को मनाया हर्ष इसलिए कि आज हम आजाद हो कर आजादी का पर्व मना रहे हैं आंखें नम इसलिए कि जिनके कारण आज इस स्वर्णिम दिन को मना रहे हैं वो वीर शाहिद हमारे बीच नहीं हैं. वीर शहीदों को याद करते हुए शहीद स्मारक पर नमन किया तथा पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी. अंत मे भारत माता की जय के उद्धघोष के साथ सभी सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगाकर तथा मिठाई खिलाकर और देशवासियों को भाई चारे के साथ रहने का संदेश देकर समारोह का समापन किया . धन्यवाद कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा, क्योंकि नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।। चंबल अंचल पूर्व सैनिक संघ मुरैना
