ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खुद को आर्मी जवान बताकर हिंदू किशोरी से की दोस्ती मतांतरण का बना रहा था दबाव

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें आरोपित युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर युवती से दोस्ती की और फिर धर्म बदलने का दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने जब यह बात अपने परिवार को बताई तो रविवार रात हिंदू संगठन की मदद से आरोपित आहद खान निवासी महू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिग की आरोपित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसने खुद को आर्मी का जवान और अपना नाम विजय बताया था। लंबे समय तक दोनों की बातचीत होती रही। इसके बाद नाबालिग को मिलने के लिए टीआइ मॉल बुलाया। इसके बाद धीरे-धीरे किशोरी का ब्रेनवाश कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

युवक की चाची ने भी शादी का दबाव बनाया

एक बार आरोपित किशोरी को महू स्थित माहेश्वरी स्कूल के पास अपनी चाची सिमी से मिलवाने के लिए ले गया। यहां चाची ने किशोरी पर आहद से शादी करने का दबाव बनाया। साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाती रही।इसके बाद आरोपित और नाबालिग ने भागकर शादी करने की योजना बनाई। इस बीच परिवार को शक हुआ। उन्होंने नाबालिग से पूछताछ कि तो उसने बताया कि आरोपित उसके ऊपर शादी और मतांतरण का दबाव बना रहा है।

युवक को बहाने से बुलाकर पकड़ लिया

इसके बाद परिवार के सदस्यों ने हिंदू जागरण मंच से चर्चा की। योजना के तहत युवती ने युवक को फोन लगाकर मिलने के लिए बुलाया और इस दौरान उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा ने बताया कि आरोपित के वाहन पर नंबर भी नहीं लिखे हैं। मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button