आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज।चुनाव प्रभावित करने का आरोप

बैतूल: बैतूल के विधायक निलय डागा और उनके समर्थकों पर थाना आठनेर में धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आठनेर नगर परिषद चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में समर्थकों सहित पहुंचने और लोगों का अभिवादन कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप है।मंगलवार इस मामले में भाजपा ने तहसीलदार समेत वरिष्ठ अधिकारियों को कांग्रेस विधायक की शिकायत की थी। मामले में नगर परिषद आठनेर के कर्मचारी चंद्रकांत आवठे द्वारा तहसीलदार और थाना प्रभारी को शिकायत की थी कि 27 सितंबर को आदर्श आचार संहिता के दौरान विधायक निलय डागा ने अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद के चुनाव में कई मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदाताओं का अभिवादन किया ।आवेदन में नगर परिषद के कर्मचारी ने आचार संहिता उल्लंघन पर विधायक समेत उनके साथ जाने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भाजपा के कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी मामले की शिकायत की थी। उसके बाद थाना आठनेर में बैतूल विधायक निलय डागा समेत उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 188 आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने और साक्ष्यों के आधार पर विधायक समेत उनके अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज कर लिया हैं।