मध्यप्रदेश
इंदौर एयरपोर्ट पर एक युवक को जिंदा कारतूस के पकड़ा दिल्ली जा रहा था

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पुलिस ने एक युवक को जिंदा कारतूस के पकड़ा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक का नाम प्रदीप सिंह है। वह सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान सिक्योरिटी चैकिंग के समय सीआरपीएफ को उसके पास से एक जिंदा कारतूस मिला है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को प्रदीप ने बताया कि उसके पास कारतूस कैसे पहुंची इसका पता नहीं। हालांकि इंदौर पुलिस जयपुर पुलिस से संपर्क कर प्रदीप के बारे में और जानकारी निकाल रही है, कि उसके नाम कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है। पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।