ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

निश्शुल्क गिरिराज जी परिक्रमा करके सोमवार को लौटेंगी 400 महिलाएं

भोपाल। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला शनिवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के 75,39,71 वार्डों की 400 महिला श्रद्धालुओं के साथ पवित्र गिरिराज जी परिक्रमा के 22 वें चरण के लिए रवाना हुए। सभी लोग शुक्ला ने नरेला विधानसभा क्षेत्र की माताओं-बहनों और धर्मप्रेमियों बंधुओं को ब्रज दर्शन और गिरिराज जी परिक्रमा कराने की अनूठी पहल की है। इस पवित्र धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का चयन करने के लिए हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए और यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों से आवेदन भरवाए गए।

22 वें चरण की यात्रा के लिए लाटरी द्वारा 400 माता-बहनों का चयन किया गया। जिन माता-बहनों का नाम लाटरी में नहीं आया, उन्हें साड़ी, मिठाई और भगवान कृष्ण और राधा की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया। इस निश्शुल्क धार्मिक यात्रा के 22वें चरण की शुरुआत 12 अगस्त से हुई। भोपाल रेलवे स्टेशन के बालाजी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर पर महाआरती की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा में जा रहीं माताओं बहनों से मिले। फिर यात्री पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा के लिए रवाना हुए।

सभी श्रद्धालुओं की 14 अगस्त को वापसी होगी। यात्रा के 22 वे चरण में नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 75,39 एवं 71 के श्रद्धालु शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु 13 अगस्त को गिरिराज परिक्रमा करेंगे एवं 14 अगस्त को सभी की वापसी होगी। यात्रा पर जाने के पूर्व शुक्ला ने कहा कि गोवर्धन पूजा अहंकार को समाप्त करने के लिए द्वापर युग में शुरू हुई थी। नरेला की 400 माता-बहनों के साथ गिरिराज जी की 21 किमी की परिक्रमा करने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता कई दिनों से जरूरतमंद लोगों को गिरिराज की परिक्रमा कराने के लिए ले जा रहे हैं। अब तक कई महिलाओं को निश्शुल्क यात्रा करा चुके हैं। ऐसी बुजुर्ग महिलाएं जिनके बेटे आर्थिक तंगी के चलते धार्मिक यात्रा नहीं करा पाते हैं। ऐसी महिलाओं को निश्शुल्क यात्रा करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button