जिला अस्पताल एसएनसीयू में दो बच्चों की मौत

मुरैना। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में दो नवजातों की मौत हुई है। इनमें से एक बच्चा श्योपुर से रैफर होकर मुरैना आया था। बच्चों की मौत के मामले में स्वजनों ने इलाज में लापरवाही बरते जाने काे लेकर हंगामा किया। सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के एसएनसीयू में दो बच्चे गंभीर हालत में भर्ती थे। एक बच्चे को श्योपुर अस्पताल से जन्म के तुरंत बाद मुरैना भेजा गया था। उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। रात में एसएनसीयू में दोनों बच्चों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई हैं। स्वजनों ने अस्पताल परिसर में बच्चों की मौत को लेकर हंगामा किया है। हंगामे के दौरान सीएस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की एक समिति गठित की है। यह समिति बच्चों की वजहों का पता करके रिपोर्ट देगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।