मुख्य समाचार
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना में लगाऐगा ब्लड डोनेशन कैंप ।
मुरैना : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 14 अगस्त को सुबह 9 बजे से बिजली कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 500 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा गया है, बिजली कंपनी मुरैना महाप्रबंधक पीके शर्मा ने बताया कि कैंप में कंपनी के सभी 1800 अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे महाप्रबंधक पीके शर्मा ने बताया कि, ब्लड डोनेशन कैंप में मुरैना के कलेक्टर, एसपी तथा बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता सहित कंपनी के मुरैना स्थित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस कैंप में आम जनता भी अपना ब्लड डोनेट कर सकती है। जो कर्मचारी फील्ड में तैनात रहेंगे वे शाम 4 बजे के बाद कैंप में आकर अपना ब्लड डोनेट कर सकेंगे। कंपनी के सभी कर्मचारियों को इस बात की सूचना दी जा चुकी है तथा नियत तिथि को सभी कर्मचारी आएंगे और अपना ब्लड डोनेट करेंगे। ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड करने के लिए कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है। कर्मचारी स्वयं से आकर अपना ब्लड डोनेट करेंगे। सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे शराब पीकर बिल्कुल न आए। वे खाली पेट न आए। महाप्रबंधक ने बताया कि इस कैंप में 500 से लेकर 600 यूनिट ब्लड का टारगेट रखा गया है ,
