मध्यप्रदेश
महू-रीवा एक्सप्रेस में लंबी प्रतीक्षा प्रतिदिन चलाने की जरूरत

इंदौर। इंदौर में रहने वाले विंध्यवासी लंबे समय से महू (डा. आम्बेडकर नगर)-रीवा एक्सप्रेस को सातों दिन चलाने की मांग की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन को नियमित करने की मांग को लेकर विंध्यांचल सोशल ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात की। इसमें ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने की मांग रखी गई।
महू से रीवा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11703, 11704 को नियमित करने की मांग की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाती है। इंदौर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात्रि 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.35 बजे रीवा पहुचंती है। वापसी में रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 11.15 बजे ट्रेन रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचती है।
विंध्यांचल सोशल ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि विंध्य क्षेत्र के रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, मैहर आदि जिलों के हजारों परिवार इंदौर, पीथमपुर, देवास, महू क्षेत्र में रहते है। इनके लिए विंध्य क्षेत्र में जाने के लिए एक मात्र ट्रेन महू-रीवा है। इसलिए ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग को लेकर दिल्ली में रेलवे के चेयरमैन से मुलाकात की। अभी ट्रेन में आरक्षित सीट नहीं मिल पाती है।
25 अगस्त तक ट्रेन स्थगित
महू से रीवा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11704, 11703 महू-रीवा एक्सप्रेस 25 अगस्त तक स्थगित की गई है। इस ट्रेन को जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण प्रस्तावित ब्लाक के कारण निरस्त किया गया है। इसलिए अभी यात्रियों को सड़क मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है।